ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर्स टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने आईपीएल में एक अजब रिकॉर्ड बनाया है। वह इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 9 टीम से खेलने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं।
एरॉन फिंच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है।
8 टीमों से खेल चुके हैं फिंच :
एरॉन अब तक 8 टीमों के साथ खेल चुके हैं। वे अपनी 9वीं टीम कोलकाता के लिए खेलते नजर आएंगे। यह टीमें दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब , मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स , राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद हैं।
जिस टीम के साथ नहीं खेले :
एरॉन फिंच चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम से नहीं खेले हैं। गुजरात और लखनऊ 2022 सीजन में पहली बार टूर्नामेंट में उतरेंगी। चेन्नई पहले सीजन से मौजूद है और 4 बार खिताब जीत चुकी है।
आईपीएल में 87 मैच खेल :
2022 सीजन के लिए फिंच का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था। उन्होंने मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। फिंच आईपीएल 2022 सीजन में केकेआर टीम में इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की जगह खेलेंगे। फिंच ने अब तक आईपीएल में 87 मैच खेले हैं। उन्होंने 25.70 की एवरेज से 2000 से अधिक रन बनाए, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल रहे।
आईपीएल 2022 सीजन 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा। सीजन का ओपनिंग मैच दो बार की आईपीएल चैम्पियन केकेआर और 4 बार की विजेता चेन्नई टीम के बीच होगा। केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में होगी, सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी ही कर रहे हैं। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।