केसी बिश्नोई ने “मेरा बूथ, मेरा गौरव“- कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने के लिए पत्रकारों को जानकरी दी। विधानसभा चुनावों को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्ष के सी बिश्नोई ने कार्यवाही शुरू कर दी है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से पिछले 5 सालों से त्रस्त जनता अब सही सरकार चुनने के लिए तैयार है । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री केसी बिश्नोई ने प्रेस कांफै्रस के दौरान यह बात पत्रकारों के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि विधाानसभा स्तर पर आयोजित हाने वाले इस कार्यक्रम का आगाज 23 मई प्रात: 10 बजे पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र से किया जाऐगा
विधाानसभा स्तर पर आरंम्भ हाने वाले कार्यक्रम का आगाज 24 मई प्रात: 10 बजे विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा से किया जाऐगा जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एंव प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं सह प्रभारी काजी निजामुद्वीन करेंगे। और शाम को 4 बजे उसी दिन हनुमानगढ़ में विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों एवं कर्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन ही प्रात: 10 बजे बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पंचायती धर्मशाला में आयोजित होगा शाम को 4 बजे नोहर विधाानसभा क्षेत्र के कार्यकताओं का सम्मेलन वी होगा। बिश्नोई ने कहा कि अकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहूल गांधी एवं प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट कांग्रेस का बुथ मजबूत की तैयारी में है, तांकि भाजपा को जड़ से राजस्थान से उखाड़ के फेंका जा सके उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनावों में भाजपा क चाल, घटिआ चरित्र एवं चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
राजस्थान में पार्टी बहुत मजबूत प्रदर्शन करने जा रही है। और जनता वी कांग्रेस की नीतियों की प्रशंशा कर रही है। एवं भाजपा कांग्रेस की जनता को परेशान करने वाली योजनाओं को बंद कर रही है। जिलाध्यक्ष ने जे भी कहा कि सम्मेलन को पूर्वक सफल बनाने के लिए जिला, ब्लाँक एवं जिला की विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से संपक्र कर इन सम्मेलनों की गठजोड़ पुरे जिले की विधानसभा क्षेत्रों में लोगां से संपर्क कर इन सम्मेलनों मे भाग लेने की लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मेरा बूथ मेरा गोरव सम्मेलन पुरे जोर शोर से सफल हो जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा के कार्यकताओं एवं नेताओं से व्यक्तिगत संपर्क उनके द्वारा किया जा रहा है। प्रैस कॉन्फ्रेंस मे जिला प्रवक्ता अनिल भोबिया ने बताया है कि इन सम्मेलनों को ऐतिहासिक बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है,और इस सम्मेलन में इन कार्यकताओं को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर, विधानसभा चुनावों के लिए तैयार किया जा रहा है । बातचीत में जिला महासचिव मनोज मूंड, पूर्व पार्षद संजीव सोनी, पार्षद जगदीश कुमार, छागीराव बाल्मिकी, लालचंद खटक, सहीराम आदि लोग शामिल रहे।