संगरियाः- गुरूवार सुबह करीब 9:30 बजे कामरा पेट्रोल पंप के पास बाईक और कार की टक्कर से चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलो को तुरंत उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय में ले जाया गया फिर वहा से उन्हे हनुमानगढ रैफर किया गया है।
तुरंत मिली सुचना के अनुसार यह हादसा दो बाइक सवार कामरा पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर सड़क पर लापरवाही करते हुए बिना देखे ही बाइक सड़क पर करने की कोशिश कि जिस कारण से हनुमानगढ से ओर आती हुई कार तेज स्पीड से बाइक को बचाने के कारण एक दुसरी बाइक को टक्कर मार दी।
कार एसडीएम कोर्ट में कार्यरत सुचना सहायक गांव मल्लड़खेडा निवासी सुशील बेनीवाल चला रहा था।
एएस आई सुखपालसिंह ने बताया की बाइक सवार गांव भगतपुरा निवासी गुरप्रीत सिहं (26) पुत्र पालाराम बाजीगर अपने साले मदीर तसील गिदडबाडा जिला मुक्तसर (पंजाब) गांव निवासी परविन्द्रर सिंह (35) पुत्र काका राम बाजीगर सालेहार हंसोबाई (22) पत्नी परविन्द्रर उसके डेढ वर्षीय बेट अमरजोत सिंह को अपने साथ लेकर दवाई लेने हनुमानगढ जा रहे थे।
कामरा पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटनाः गर्भवती महिला सहित चार लोग घायल
संगरियाः- गुरूवार सुबह करीब 9:30 बजे कामरा पेट्रोल पंप के पास बाईक और कार की टक्कर से चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलो को तुरंत उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय में ले जाया गया फिर वहा से उन्हे हनुमानगढ रैफर किया गया है।
तुरंत मिली सुचना के अनुसार यह हादसा दो बाइक सवार कामरा पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर सड़क पर लापरवाही करते हुए बिना देखे ही बाइक सड़क पर करने की कोशिश कि जिस कारण से हनुमानगढ से ओर आती हुई कार तेज स्पीड से बाइक को बचाने के कारण एक दुसरी बाइक को टक्कर मार दी।
कार एसडीएम कोर्ट में कार्यरत सुचना सहायक गांव मल्लड़खेडा निवासी सुशील बेनीवाल चला रहा था।
एएस आई सुखपालसिंह ने बताया की बाइक सवार गांव भगतपुरा निवासी गुरप्रीत सिहं (26) पुत्र पालाराम बाजीगर अपने साले मदीर तसील गिदडबाडा जिला मुक्तसर (पंजाब) गांव निवासी परविन्द्रर सिंह (35) पुत्र काका राम बाजीगर सालेहार हंसोबाई (22) पत्नी परविन्द्रर उसके डेढ वर्षीय बेट अमरजोत सिंह को अपने साथ लेकर दवाई लेने हनुमानगढ जा रहे थे।