संगरिया । आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य शबनम गोदारा ने संगरिया में प्रेस कोन्फ्रेस करके बताया कि किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद पर 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने, सरसों- चना की सरकारी खरीद में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन व भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने व इंदिरा गांधी नहर में प्रदूषित पानी की रोकथाम करने आदि मांगों को लेकर मंगलवार 27 मार्च को संगरिया विधानसभा क्षेत्र से हनुमानगढ जिला कलेक्ट्रेट तक “किसान अधिकार मार्च” निकाला जाएगा। इसी प्रोगाम की जानकारी प्रेस को देने के संगरिया में प्रेस कांफ्रेंस की। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शबनम जी गोदारा ने किसान भाइयों व कांग्रेसजनों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर किसानों के हक की आवाज बुलंद करें।
आप की प्रेस कोन्फ्रेश मे जिला महासचिव गुरसाहब ददीवाल,पूर्व सरंपच नुकेरा जसबिन्द जी,नगर अध्यक्ष राजेश डोडा,आई टी सेल संगरिया ब्लांक कोडीनेटर सुनील बुडानिया,पूर्व सरंपच हरिपुरा बलजोत सिह ,पूर्व सरंपच ढाबा मनीराम जी तरड़,जितेन्द्र लोहरा सचिव डी सी सी,सुरेन्द्र सुचं,पूर्व सरंपच भाखरावाली महेन्द्र भाकर,जिला उपाध्यक्ष सुरजाराम, आदि अनेक कांग्रेसी कार्यक्रता अौर पदाधिकारी थे