कोविशील्ड का प्रथम डोज- 45+ नागरिकगण
हनुमानगढ जिले में 27-5-2021 दिन गुरूवार को 45+ आयु वर्ग के नागरिकगण हैल्थवर्कर्स तथा फुण्टलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाना तय हुआ है। कोविशील्ड की 6300 डोज निदेशालय सें प्राप्त करने के पश्चात खण्ड स्तर पर वितरित कर दी गई हैं।
आर सी एच डाॅ विक्रम सिंह ने घोषणा की है कि जो भी नागरिकगण 45+ आयु वर्ग के है तथा हैल्थवर्कस एवं फ्रण्टलाइन वर्कर्स टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोविशील्ड प्रथम डोज लगवा सकते हैं अगर 45+ आयु वर्ग के नागरिकगण हैल्थवर्कस एवं फ्रण्टलाइन वर्कस को कोविशील्ड प्रथम डोज लगवाने के बाद 84 दिन पुरे हो गए हैं तो वे 27-5-2021 को दुसरी डोज लगवा लेवें। इसके लिए उन्हे आधार कार्ड के आवश्यकता होगी।
आर सी एच डाॅ विक्रम सिंह के आदेशानुसार कल गुरूवार को टाउन में शहरी पी एच सी एवं जंक्शन में कैनाल काॅलोनी में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि वे नागरिक जिन्हे को- वैक्सीन की प्रथम डोज को लगे 28 दिन पुरे हो गए है वे कल गुरूवार 27 मई को आवश्यक रूप से कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवा लें।