Manjoor_Dar_Sangaria.org

60 रूपए पर मजदूरी करने वाला अब खेलेगा IPL

Sports

IPL-11 नीलामी में जम्मू-कश्मीर के एकमात्र खिलाडी को शामिल किया गया है। उनका नाम है मंजूर डार। आईपीएल नीलामी की अंतिम बोली में प्रीति जिंटा ने इन्हें अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब में 20 लाख रूपए के बेस प्राइज पर जोड़ा। इस खिलाडी की कहानी संघर्षों से भरी है। मंजूर के बारे में पता चला है की उनहोंने क्रिकेट खेलने के लिए 60 रूपए पर मजदूरी की है और कभी -कभी रात में सुरक्षा गॉर्ड की नौकरी भी की है। इनके बारे में ये जानकारी भी मिली है कि ये खिलाड़ी लम्बे-लम्बे छक्के लगाता है। उनके बारे में और भी जानकारियां मिली है।

मंजूर डार के संघर्ष की कहानी और उनकी जुबानी
उन्होंने ने कहा की मैंने जिंदगी में बहुत मुश्किलों का सामना किया है। नीलामी में पंजाब के साथ जुड़ने से बहुत खुश हूँ। एक वो भी समय था जब मै अपने क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए 60 रूपए पर मजदूरी करता था। मै रात को सुरक्षा गॉर्ड की नौकरी करता था और दिन में क्रिकेट खेलता था जो काफी संघर्ष भरा था। लेकिन मुझमे क्रिकेट खेलने का जूनून था। क्रिकेट सर्कल में मुझे पांडव के नाम से जानते है। 2008 से 2012 तक मैंने गॉर्ड का काम किया। वो यही समय था जब मैंने क्लब क्रिकेट भी खेला। अब मै बहुत खुश हूँ क्योंकि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था की मै युवराज सिंह के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा। मै हमेशा ही धोनी की तरह छक्के लगाना चाहता था। नीलामी में मुझे जो पैसे मिले है उनसे पहले मै अपनी बीमार माँ का इलाज करवाऊंगा फिर घर बनाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *