नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन मीराबाई चानू ने सिल्वर जीत कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई है।
मीराबाई चानू ने किया भारत का नाम रोशन : मीराबाई चानू ने ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाली पहली वेटलिफ्टर का खिताब हांसिल किया है। मीरा ने क्लीन और जर्क में 115 किलोग्राम और स्नैच में 87 किलोग्राम मिलाकर कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद मिला यह ख़िताब : कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में भारत देश को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज दिलाया था। वेटलिफ्टिंग में भारत को 21 साल बाद मेडल मिला है।
चीन की खिलाड़ी से हारी मीराबाई:
चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किलोग्राम स्नैच में 94 किलोग्राम, क्लीन एवं जर्क में 116 किलोग्राम के जरिए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
पीएम मोदी ने दी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को बधाई देते हुए ट्विटर किया कि’इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती. मैं उन्हें वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने पर मुबारकबाद देता हु। उनकी यह कामयाबी हर भारतीय की हौसला अफजाई करेगी।