पाकिस्तान के गेंदबाज आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का फैसला ले लिया हैं तथा वे फिर ये अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलेंगे।
पिछले साल आमिर ने दिसंबर में क्रिकेट छोड़कर सबको असमंजस में डाल दिया था उस वक्त वे सिर्फ 28 साल के थे इतनी कम उम्र में इस्तीफा देना सभी चाहने वालो के लिए हैरानीजनक था।
पीएसएल के दुसरे हिस्से के शुरू होने से पहले ही आमिर की पीसीबी के प्रमुख वसीम खान से बात हुई थी और वे आमिर की तमाम बातों से सहमत है।
आमिर पुराने मतभेदो को सुलझाकर देश की खातिर फिर से खेलना चाहते हैं। वसीम खान ने आमिर की तारिफ में कहा कि आमिर एक अहम खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट छोड़ने की वजह – आमिर की क्रिकेट छोड़ने की वजह मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस थें। उन्होने शिकायत की हैकि वे जितने सम्मान के हकदार हैं उनको नही मिला हैं अपने आत्मसम्मान की रक्षर्द उन्होने न चाहते हुए भी क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया था। लेकिन अब वसीम खान के विशेष आग्रह पर वे फिर से वापसी कर रहे हैं।
आमिर पर आरोप – पाकिस्तान के पुर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने आमिर पर पीसीबी को बलैकमेल करने का आरोप लगाया था। दानिश आरोप लगाते हैं कि आमिर जानबुझकर पीसीबी को झुकाने के लिए इंग्लैड़
में रहकर वहा की नागरिकता हासिल करने का हवाला दे रहे हैं । दानिश कहते है कि आामिर चाहते हैं कि पीसीबी उनकी टीम मे वापसी के लिए मिन्नतें करें