संगरिया : श्री राम सोशल सोसायटी द्वारा दिनांक 28-01-2018 को ‘नेकि का शोरूम‘ का शुभारम्ब किया गया। यह एक ऐसी संस्था है जिसमे हर रविवार 11 बजे से 2 बजे तक ज़रूरतमंद लोगों को नि:शुल्क वस्त्र वितरित किए जाते है। नेकि के शोरूम में पिछले रविवार को लगभग 80 ज़रूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए । आप लोगों ने सुना होगा की शहरों में नेकि की दीवार होती है जहाँ लोग अपने अनावश्यक वस्त्र टाँग कर चले जाते है और ज़रूरतमंद लोग उसे ले जाते है सभी आमजन के सहयोग से ही उस नेकि की दीवार की जगह नेकि का शोरूम बना लिया है । पूज्य श्री दयानंद शास्त्री जी ने सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया व संगरिया शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों का इसमें ख़ूब सहयोग रहा है । इससे पहले सोसायटी ने अपनी पुरानी संस्था जिसका नाम कलोथ स्टोर था जिसने एक साल के अंतराल में लगबग 1700 ज़रूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किये थे। इस नेक कार्यक्रम का मुख्य श्रेय आमजन को ही जाता है जिनकी बदोलत आज श्री राम सोशल सोसायटी सभी के दिलो में है। यह ‘नेकि का शोरूम’ बी.एस.एन.एल. एक्सचेनज के सामने,नज़दीक नेहरु पार्क संगरिया में स्थित है।