covid-19

कोरोना के नए मामले आये सामने , 24 घंटे में 42982 मरीज, 533 लोगों की हो चुकी मौत

Local News

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है।

आंकड़े : * 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,982 नए मामले सामने आए हैं। *

41,726 मरीजों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है।

* 533 लोगों की मौत के घाट उतर गए है ।

* 4,11,076 मरीजों का इलाज चल रहा है।

* बुधवार को कोविड-19 के लिए 16,64,030 सेम्पल की जांच की गई।

* अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 47,48,93,363 हो गई है।

* दैनिक संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.37 प्रतिशत है ।

*कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,74,748 हो गई है

जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

* देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 48.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

केरल में कोरोना मरीजों की दर सबसे ज्यादा : केरल में बीते 24 घंटे में कोविड के 22,414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 71 हजार 563 हो गई। वहीं 108 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई।

देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ से अधिक मामले : महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3 करोड़ 18 लाख 12 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से अब तक 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 करोड़ 9 लाख 74 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।

बंगलूरू में 16 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू : बंगलूरू में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। शहर में बुधवार से 16 अगस्त तक फिर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *