New Zealand VS India

न्यूजीलैंड VS इंडिया: बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को इग्नोर कर बड़ी गलती कर रहे सेलेक्टर्स

Sports

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड में अगली सीरीज 25 नवंबर को होगी। इस सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स ने फिर इग्नोर कर दिया है।

पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे इस टीम की कमान संभालने वाले हैं।
पृथ्वी शॉ दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं। इनकी उम्र 21 साल है। शॉ के पुराने साथी शुभमन गिल को लगातार टेस्ट टीम में जगह मिल रही है वहीं शॉ को सेलेकटर्स लगातार बाहर रख रहे हैं। ये ओपनर इस साल के शुरुआत में खत्म हुई ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के बाद से टीम से बाहर ही है। शॉ को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जरूर बुलाया गया था, लेकिन उन्हें बाहर ही बैठना पड़ा। अब जब इस सीरीज में बड़े-बड़े खिलाड़ी रेस्ट पर हैं, ऐसे में शॉ को टीम में एक मौका दिया जा जाना चाहिए था।

रोहित के बाद हो सकते हैं अच्छा विकल्प :
रोहित शर्मा इस वक्त 34 साल के हैं और कुछ ही सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ऐसे में रोहित की जगह टीम इंडिया को एक नए ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत होगी। ये जिम्मा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं। इनकी बल्लेबाज़ी ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है।

रोहित की गैरमौजूदगी में करते हैं ओपनिंग :
पृथ्वी शॉ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अक्सर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं। इस साल की शुरुआत में शॉ को खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने बेहतरीन खेल के दम पर भारत की टेस्ट और सीमित ओवर टीम में एक बार फिर से वापसी की।

अंडर-19 में जीता वर्ल्ड कप :
पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत एक बार अंडर-19 का खिताब भी जीत चुका है। 2019 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो शॉ उस टीम के कप्तान थे।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के सदस्य :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *