Nidas Trophy Srilankaa vs India Sangaria.org

निडास ट्रॉफी : पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने इंडिया को पांच विकेट से हराया

Sports

कोलंबो : निडास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच 6 मार्च को श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया जिसमे श्रीलंका ने भारत को पांच विकेट से मात दी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 175 रनों का लक्ष्य दिया जिसे श्रीलंका ने 19 वें ओवर में ही हासिल कर लिया। श्रीलंका की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान कुसल परेरा का रहा जिन्होंने शानदार 66 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही श्रीलंका जीतने में सफल रहा। भारत की ओर से शिखर धवन ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेली। इनके अलावा मनीष पांडे ने 37, ऋषभ पंत ने 23 रन बनाए और दिनेश कार्तिक ने केवल 6 गेंदों पर दो चौकों के साथ 13 रन बनाए। हालाँकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 0 और रैना 1 रन बनाकर आउट हो गए।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। वहीँ दूसरे ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए कुसल परेरा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। कुसल परेरा ने पारी के तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर को अपना निशाना बनाया और ठाकुर के एक ओवर में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन जोड़े। जिसमे उन्होंने 1 नो बॉल भी फेंकी। श्रीलंका ने चौथे ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए। इस पारी के दौरान कुसल परेरा ने केवल 22 गेंदों में ही अपने 50 रन पूरे किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *