पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट-अटैक आया है जिसके कारण उन्हें लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार शाम इंजमाम की एंजियोप्लास्टी की गई। इंजमाम ने सीने में दर्द की शिकायत की थी।सोमवार को इंजमाम को सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी उम्र 51 वर्ष है। बताया जा रहा है की उनकी हालत अब कुछ ठीक है।
उपलब्धियाँ :
इंजमाम पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक और बेहतरीन बल्लेबाज भी रहे हैं। इंजमाम ने पाकिस्तान की ओर से 119 टेस्ट मैचों में 8829 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से तीसरे नंबर पर हैं।
इंजमाम ने साल 2007 में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े रहे।
उन्होंने पाकिस्तान टीम में कोच से लेकर कई अहम पद संभाले है । 2016 से लेकर 2019 तक पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता भी रहे।
इंजमाम ने पाकिस्तान की ओर से 375 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 11, 701 रन बनाए है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंजमाम अफगानिस्तान के हेड कोच भी रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इंजमाम के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे है।