दिल्ली : क्रिकेट इतिहास में कई तेज गेंदबाज आये और गए। जिसमे कई गेंदबाजों ने अपनी पहचान भी छोड़ी। हाल ही में पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज ने एक ही गेंद से कोहली, डिविलियर्स और स्मिथ को ढेर करने की चुनौती दी है। दरअसल पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज का नाम रुम्मन रइस है। ये पाकिस्तान क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुम्मन रइस ने सितंबर, 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेला था। रुम्मन रइस ने अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले है जिसमे उन्होंने कुल 14 विकेट झटके हैं। इन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी किया है। रुम्मन रइस को यॉर्कर और इनस्विंग के लिए जाना जाता है।
पाकिस्तानी गेंदबाज की चेतावनी–
एक ही गेंद से कोहली, डिविलियर्स और स्मिथ को ढेर करने वाले रुम्मन रइस अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला को ऑल टाइम ग्रेट मानते है। उन्होंने कोहली, स्मिथ और डिविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने इच्छा भी व्यक्त की। पाकिस्तानी गेंदबाज रुम्मन रइस ने कहा, ‘मैंने स्मिथ, कोहली और डिविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन केन विलियम्सन के खिलाफ खेल चुका हूं। उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल होता है। इसके बावजूद मैँ केन विलियम्सन का विकेट लेने में सफल रहा था।’