Paytm

Paytm की हालत में सुधार की उम्मीद

Business Top News

Paytm शेयर मार्केट पर ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा है। पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दावा किया कि उनकी कंपनी अगले साल सितंबर तक मुनाफा कमाने की स्थिति में आ जाएगी। उन्होंने Paytm की स्थिति में गिरावट की वजह शेयर मार्किट में हुई उथल -पुथल को बताया है।

बीएसई ने कंपनी को एक नोटिस भेजकर पूछा था कि उसके स्टॉक का भाव लगातार क्यों गिर रहा है। जवाब में पेटीएम ने बताया था कि उसे भी इसका कारण नहीं मालूम है।

कंपनी का कहना था कि वह लिस्टिंग से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रही है और हमेशा टाइमलाइन के अंदर ही स्टॉक एक्सचेंजेज को सारी जरूरी जानकारियां दे रही है। कंपनी ने यह दावा भी किया था कि उसका बिजनेस रोबस्ट बना हुआ है और चार फरवरी को जारी फाइनेंशियल रिजल्ट से यह पता चलता है।
पेटीएम के पैरेंट कंपनी One97 Communications का स्टॉक अभी भी अपने पीक की तुलना मे 70 फीसदी से ज्यादा नीचे है। कंपनी का एमकैप अभी 41,300 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले सप्ताह यह 34 हजार करोड़ रुपये से कुछ ही ज्यादा रह गया था। चंद सप्ताह पहले तक पेटीएम का एमकैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ करता था।

Paytm

शर्मा ने शेयरहोल्डर्स को लिखे एक लेटर में कहा, ‘हम अपने बिजनेस मोमेंटम, मनीटाइजेशन के स्केल और ऑपरेटिंग लेवरेज से उत्साहित हैं। हमें इसके बरकरार रहने की उम्मीद है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ऑपरेटिंग अर्निंग अगले छह तिमाहियों में EBITDA के हिसाब से ब्रेकईवेन पर पहुंच जाएगा। कंपनी के ऐप पर मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर की संख्या सालाना आधार पर 41 फीसदी से बढ़कर 70.9 मिलियन पर पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *