भाजपा समर्थकों की बैठक:
हनुमानगढ जंक्शन में भाजपा समर्थकों द्वारा की गई बैठक में पत्रकारों द्वारा मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर वार्तालाप की गई, जिसमें मोदी सरकार के विकास कार्यों से सम्बंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया |
- बैठक में प्रेदशउपाध्यक्ष व बीकानेर संभाग प्रभारी नरेन्द्र पिलानिया ने बताया कि मोदी सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र तथा वर्ग के हितों के लिए योजनाए लागू की गयी है, जिसमे प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत् प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल रहा है |
- युवाओ को भी रोजगार के लिए योजनायें लागू की गई है एवम् उनको आगे बढाने के हर संभव प्रयास कर रही है|
- मोदी सरकार द्वारा चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करने और मतदान से जुडी जानकारियों को नवयुवाओं तक पहुचाने के लिए निरन्तर कार्य हो रहे है, प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर मतदाता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओ की जानकारी से लोगों को अवगत कराया जा सके|
- प्रदेश मंत्री एव जिलाध्य्क्ष काशीराम गोदारा ने कांग्रेस सरकार के कार्यों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कहने और करने में फर्क होता है, उन्होंने इस विषय पर आगे कहा कि चुनाव दौरान किये वादों में कांग्रेस सरकार खरी नही उतरी और कोई कार्य वादों अनुसार पूरा नहीं किया गया|
- गोदारा जी ने बदली सरकार पश्चात् महंगाई और बेरोजगारी में बढ़ावा होने की बात भी बैठक में रखी|
- इस दौरान भाजपा अध्यक्ष सुशील जोशी ने बीजेपी सरकार के कार्यों को बताते हुए मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल की सराहना की और बताया की बीजेपी सरकार अपने वादे पूरे करने में खरी उतरी|
- इस अवसर पर भाजपा देहात मंडल के अध्यक्ष कुलदीप साहू, विपुल थोरी,
भाजपा युवा मोर्चा व जिला मंत्री हेमंत पचार एव अन्य अध्यक्ष मोजूद थे|