पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने फिल्म ‘एम एस जी’ द मैसेंजर ऑफ़ गॉड पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। अब यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज़ हो जाएगी। इसके साथ साथ पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस भी भेजा गया है। हाईकोर्ट ने साफ साफ आदेश दिए हैं कि फिल्म पर किसी भी प्रकार की रोक नही लगाई जाएगी और इस मामले में अगली सुनवाई ३ मार्च को होगी। हालाँकि मोहाली की एक संस्था ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी और कहा था की इस फिल्म की रिलीज़ से देश का माहोल बिगड़ सकता है। लेकिन पंजाब और हरियाणा के जस्टिस एस. के. मित्तल और जस्टिस दीपक सिब्बल की बैंच ने इसे खारिज कर दिया। इस फिल्म के हीरो संत गुरमीत राम रहीम का कहना है की इस फिल्म में कोई विवादित बात नही है और न ही किसी धर्म को इसमें लिया गया है। यह फिल्म समाज में नशे व बुराइयों को ख़तम करेगी और इससे होने वाली कमाई को एच. आइ. वी. संकर्मित एवं थैलीसीमिया के मरीजों के इलाज के उपयोग में खर्च जाएगा, इसलिए इस फिल्म को लेकर विवाद करने का कोई मतलब नही है।