दौरे की पूर्व-योजना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन महीने बाद आज उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। 11:30 बजे विशेष विमान से वह एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति 12:10 बजे राजभवन पहुंचे। आज शाम वह राजधानी के बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। 27 अगस्त को वह सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडे यूपी सैनिक स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। वह एसजीपीजीआई के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे। 28 अगस्त को वह वायुमार्ग से गोरखपुर जाएंगे। वहां वह गुरु गोरक्षनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरक्षपीठ की ओर से बने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद लखनऊ लौट जाएंगे। 29 अगस्त को सुबह नौ बजे स्पेशल प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे। वहां रामलला के दर्शन के बाद रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। 30 अगस्त को वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
राजधानी में राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत : लखनऊ में राष्ट्रपति के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं।राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बीबीएयू दीक्षांत समारोह मे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मौजूद रहेंगे। समारोह की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. संजय सिंह लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सभागार के मंच से कुल सात मेडल दिए जाएंगे। कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 72 घंटे पहले कोरोना जांच कराना अनिवार्य है।
समारोह में शामिल होने वाले सभी अतिथियों, सुरक्षा कर्मियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को यह जांच करानी होगी। मंच से राष्ट्रपति इंजीनियर, शिक्षा और समाज सुधारक सोनम वांगचुक को मानद उपाधि से नवाजा जाएगा । स्नातकोत्तर और पीएचडी के तीन मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आरडी सोनकर पुरस्कार से इतिहास विभाग की छात्रा अंजू रावत को प्रदान करेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्नातक के दो छात्रों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे।
किनको मिलेगा पुरस्कार : दीक्षांत समारोह में मेडल पाने में लड़कियों ने बाजी मारी है। समारोह में 130 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा । इसमें 91 छात्राए और छात्र 39 शामिल हैं। ओपन कैटेरी में कुल 70 और एससीएसटी कैटेरी में कुल 60 मेडल दिए जाएंगे । स्नातक के 15 विद्यार्थियों, स्नातकोत्तर के 42, एमफिल के नौ विद्यार्थियों और एक गोल्ड मेडल इंटीेटेड बीएससी-एमएससी और एक मेडल डिप्लोमा कोर्स के लिए दिया जाएगा।