Revenue-workers-Sangaria

धरने पर डटे रहे राजस्व कर्मी

Business Political Top News

हनुमानगढ़ | राजस्व सेवा परिषद की मांग पत्र पर कारवाई न होने पर विरोध में राजस्थान कानूनगो संघ, पटवार संघ, तसीलदार व् नायब तहसीलदार संघ का बेमियादी धरना मंगलवार को सातवे दिन को जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष जारी किया था| धरने में बरजलाल धतरवाल, अनिल बिशनोई, रामरतन धारी, शुभाष चौधरी, बाबूलाल, रामसिंह शेखावत, मनोज सहारण, बलदेव रिणवां, योगेश स्वामी, अजय दावड़ा, सचिन शर्मा, जसवंत सिंह, रामचंद्र गोदारा, कमला कुमारी आदि बैठे थे| वक्ताओ ने कहा कि 8 मई राजस्व सेवा परिषद के अनुसार हुई वार्ता में संघ की सभी मांगों को स्वीकार किया उसके साथ 15 दिवस में आदेश पारित करने का भी समझौता किया था लेकिन एक महा बीतने पर भी कोई कारवाही नहीं हुई| जिसके खिलाफ 6 जून को राजस्व सेवा परषिद की और से चुने गए निर्णय की पालना में उपखण्ड, तहसील के सरे पटवारी, गीरदवार, नायब तहसीलदार मांगों को लेकर सामूहिक रूप से 14 जून से अवकाश पर है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *