पिछले दो दिन से सगंरिया में लू का प्रकोप बढा हुआ हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन और ज्यादा लू व गर्मी बढ सकती हैं। जिस तरह से गर्मी बढी हुई हैं। उसको देखते सगंरिया के लोगो का जीना मुश्किल हो गया हैं। लोगो पर भूमिगत जैसी स्थिती बनी हुई हैं। लोग छांव की तलाश कर रहे हैं, लोगो को छाँव में आकर सुकून मिल रहा हैं ।
सगंरिया में ज्यूस स्टोर -कोल्ड ड्रिंक स्टोर -व वाटर कुलर्स के पास ज्यादा पब्लिक इकटठी होने लगी हैं, सड़के खाली होती जा रही है- आवागमन बहुत कम होता जा रहा हैं। ग्रामीण अब घर से सुबह शाम को निकलने का शैडयूल बना रहे हैं। अब तो लोगो का आवागमन गर्मी के कारण शाम को भी कम हो रहा हैं। मौसम विभाग की सुचना के बाद स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने लोगो से घर से बाहर न आने की अपील की हैं ।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने लोगो से कहा हैं कि अगर घर से बाहर निकले तो अपने आप को पूरी तरह से ढक कर निकले और पानी की बोतल साथ रखे और साथ में छाता लेकर निकलने की दी हिदायत ।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने ये भी कहा हैं कि अगर आपको लगे की आप लू की चपेट में आ गये हो तो तुरंत डाॅकटर के पास अपना ईलाज करवाये ।