विधानसभा क्षेत्र संगरिया के माननीय विधायक श्री कृष्ण कडवा ने माननीया मुख्यमंत्री को सूरतगढ़ भटिंडा रेलवे सेक्शन पर संगरिया का रेलवे फाटक संख्या सी-50, ग्राम नगराना, ग्राम रतनपुरा एवं ग्राम ढाबा हेतु अंडरपास निर्माण हेतु लिखा था। माननीया मुख्यमंत्री जी ने उक्त मांग को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है और वहीँ उन्होंने इस कार्य हेतु प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित भी कर दिया है। माननीय विधायक श्री कृष्ण कडवा जी समय -समय पर क्षेत्र की मांगों को लेकर माननीया मुख्यमंत्री महोदया से मिलते रहे है।