मसीतावाली हैड व रतनपुरा चैराहे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व कांगे्रस प्रत्याशी शबनम गोदारा के द्धारा आते जाते राहिगिरो को पेड-पौधे बाटे। इस अभियान के तहत शबनम गोदारा ने करीब 5000 पौधो का वितरण निःशुल्क किया और रास्ते मे जाते राहिगिरी को पौधे और पेड़ो को घर जाकर लगाकर उनकी देखभाल की शपथ भी उन्होने दिलवायी इस स्वंतत्रता दिवस व रक्षाबंन्धन के उपलक्ष पर शबनम गोदारा के द्धारा सभी क्षेत्र वासियो को एक-एक पौधा लगाकर और उसकी देखभाल करने के साथ क्षेत्र वासियो को इसकी बधाई दी।
मसीतावाली हैड पर चैराह पर शबनम गोदारा के द्धारा स्वंतत्रता दिवस व रक्षाबंन्धन के अवसर पर पेड़-पौधो को वितरित कर यहा की जनता को पर्यावरण के प्रति पेड़ो के लिए जागरूकता का संदेश भी दिया और कहा की पेड़-पौधे अगर क्षेत्र में बढेगे तो अच्छी बरसात होगी, प्रदुषण नही फैलेगा और रोग नही बढेगे साथ ही अच्छी किस्म के फुल भी प्राप्त होगे और पेड़ो से हमें ठडी छाव भी मिलेगी ये संदेश सभी क्षेत्र वासियो को दिया।
शबनम गोदारा ने पर्यावरण को बचाने का आग्रह कर सभी से पेड़-पौधे लगाने की अपील कि और कहा की आप सब मुहिम का हिस्सा बन संगरिया विधानसभा को प्रदूषण मुक्त करने में हमारा सहयोग करे।