सोनु सुद को उनके दरियादिली स्वभाव के कारण जाना जाता है। इसी कारण उन्होने अंतराष्ट्रीय शुटर कोनिका लायक को ढाई लाख रूपये की जर्मन राइफल भेंट की है। कोनिका के पास अपनी राइफल नही थी इस समस्या को समझते हुए सोनु ने उनको राइफल गिफ्ट की हैं। असल जिन्दगी में सोनु सूद अपने खलनायक की भुमिका से बिल्कुल अलग है। उन्होनें अपने स्वभाव के कारण पुरे भारतवर्ष के लोगों का दिल जीता हैं।
धनबाद खिलाडी कोनिका लायक आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपनी राइफल नही खरीद सकती थी इसलिए सोनु सुद ने उनको राइफल गिफ्ट कर उनकी बहुत बड़ी सहायता की हैं।
कोनिका ने सांसद व जिला प्रशासन के पास गुहार लगाई थी कि उसकी मदद की जाए लेकिन उनको किसी प्रकार की मदद नही मिली।
सोनु सुद हमेशा से लोगों की मदद करने के लिए आगे रहें हैं। उन्होने कोरोना की पहली लहर में प्रवासियों को उनके घरो तक पहुचाया तथा दुसरी लहर में लोगो तक आक्सीजन सिलेडर्स मुहैया करवाये
जब भी किसी को सहायता की जरूरत होती है, सोनु सुद हर संभव लोगो की मदद की कोशिश करते हैं इससे वे जनता के चहेते व एक अच्छे इन्सान के रूप में फेमस हो गए हैं।