हनुमानगढ़ जिले की तहसील टिब्बी के सूरेवाला गांव का स्कूल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ने रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है | इस उपलब्धि के लिए दुलीचंद शर्मा प्रधानाध्यापक का जयपुर में आयोजित राज्य जिला स्तरीय शिक्षा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया है |
इसके साथ पहले भी सूरेवाला गांव जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्रपात कर चूका है | सूरेवाला का विद्यालय का नामकन आकड़ो में एक साल में सात सौ से बढ़कर 831 पर पहुंचा गया है और स्कूल का रिजल्ट पाहिले के कई सालो से शत – प्रतिशत आ रहा है | और प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट बोर्ड होने के साथ शिक्षकों के लिए टीचिंग विडिओ सैटेलाइट के माध्यम से करवाया गया है | अभिभावक – शिक्षक बैठक में अभिभावकों की शत – प्रतिशत भगीदारी भी रही है इसके साथ एसडीएमसी के निर्णय अनुसार विद्यालय मध्यावकाश में विद्यार्थियों के लिए घर नहीं जाने से उपस्थिति भी अधिक रहती है
स्कूल में आईटी लैब भी उपस्थित है आईटी लैब में 10 कम्प्यूटर भी है और उसके साथ इंटरनेट व् प्रिंटर की भी व्यवस्था है | इसके साथ आईटी वोकेशनल कोर्स के लिए 8 कम्प्यूटर की लैब अलग से है | जनसहयोग से एक वर्ष में विद्यालय को 8 लाख रूपये की राशि जुटाई गई है | और स्कूल में नाइट विजन वाले 32 कमरे उपस्थित किये गए है उन केमरो का लाइव डिस्प्ले प्रधानाचार्य के मोबाईल पर होता है |