नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने कहा कि स्वाइन फ्लू की समस्या से निपटने के लिए हर राज्य में एक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी और इसके लिए वित्तीय व्यवस्था कर दी गई है । स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब
में बताया कि स्वाइन फ्लू की जाँच के लिए इस समय देशभर में 21 प्रयोगशालाएं है , जो पर्याप्त नहीं है । उन्होंने कहा कि इस बीमारी से राजस्थान, मध्य प्रदेश , गुजरात और तेलंगाना सर्वाधिक प्रभावित है और 25 फरवरी तक देश में 965 लोगों की मौत हो चुकी है । नड्डा ने बताया कि आईसीएमआर की टीमें दो बार सभी प्रभावित राज्यों का दौरा कर चुकी हैं । इस बीमारी को काबू करने के लिए केन्द्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर हरसंभव प्रयास कर रही है । इस बीमारी की दवा सभी सरकारी अस्पतालों और दवाखानों में मुफ्त उपलब्ध हैं । उन्होंने साथ में यह भी कहा की डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए विशेष मास्क की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकारों की तरफ से अनुरोध आने पर इन्हें मुहैया कराया जाएगा |