वर्ड कप 2015 का आगाज हो चूका है पर दर्शकों को जिस रोमांचक मैच का इंतजार है वो कल एडिलेड में भारत और पाकिस्तान के बीच खेल जाएगा। पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस मैच पर टिकी हैं। हालाँकि त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की करारी हार हुई है लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय खिलाडियों और उनके फैन्स का होंसला सातवें आसमान पर है।
वर्डकप के इतिहास में पाकिस्तान आज तक भारत को हरा नही पाई है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस जंग की सुरुआत 1992 में हुई थी जब भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था। भारत ने इस मैच में 216 रन बनाए थे और पाकिस्तान को महज 173 रन ही बनाने का मौका दिया।
दूसरा मैच 1996 में बंगलोरे के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गया। इस मैच में भारत ने 287 रन बनाए। इस मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराया।
इसी क्रम में तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए और पाकिस्तान को 180 के स्कोर पर आउट करके 47 रनों से इस मैच को जीत लिया।
हालाँकि चौथे मैच में पाकिस्तान ने 273 रनों का बड़ा स्कोर भरा को दिया, लेकिन इस मैच को भी भारतीय खिलाडियों ने 6 विकेट से जीत लिया।
इसी तरहां 2011 में भी भारत ने पाकिस्तान को 260 रनों का स्कोर दिया जिसको भी बना पाने में पाकिस्तान असमर्थ रहा।
पाकिस्तान के fans को वर्डकप जितने से ज्यादा भारत से जितने में ख़ुशी होगी और ऐसा ही कुछ भारतीय दर्शक भी चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान से कभी न हारे। इसीलिए ये मुकाबला वर्डकप का सबसे रोमांचक मुकाबला होता है।