आखिर ऐसा क्यों है कि Reliance Jio, Airtel और Vodafone-idea के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की जगह 28 दिन की होती है। इस कारण यूज़र्स को साल में 12 महीने की जगह 13 महीने के लिए मंथली रिचार्ज करना होता है।
महीने भर वाले प्लान की वैलिडिटी केवल दो दिन कम करके ये टेलीकॉम कंपनियां काफी पैसे कमाती है।
12 महीने को 28 दिन से गुणा करेंगे तो पाएंगे ये 336 दिन होते हैं। यानी एक साल में 29 दिन कम। इसका सीधा सा मतलब है अगर आप मंथली रिचार्ज करते हैं तो आपको सालभर में 13 महीने का रिचार्ज करना होता है।
28 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज 13 महीने तक करते हैं तो ये 364 दिन होता है। इस 13वें रिचार्ज से Reliance Jio, Airtel और Vodafone-idea जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स करोड़ों रुपये कमाते हैं।
इस 13वें रिचार्ज से Airtel लगभग 5415 करोड़ रुपये कमा रहा है। Airtel के ARP 153 रुपये को 35.44 करोड़ रुपये से गुणा करेंगे तो पाएंगे ये 5415 करोड़ रुपये होता है।
Reliance Jio की कमाई इस 13वें रिचार्ज से 6168 करोड़ रुपये की निकल कर आती है। Vodafone-idea की कमाई इस एक्स्ट्रा रिचार्ज से 2934 करोड़ रुपये है।