muttiah muralitharan

18 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीलंकाई दिग्‍गज ने लिया खेल से संन्‍यास फिलहाल

Local News Sports Top News

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने सात विकेट से तथा दूसरे मैच में तीन विकेट से जीत का झंडा अपने नाम किया। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्‍गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने राष्‍ट्रीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि अब ये टीम पहले जैसी नहीं रही। दिग्‍गज मुथैया मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ये ऐलान कर दिया कि अब वो टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने जा रहा है। 22 जुलाई 2010 को टेस्‍ट क्रिकेट में उनका आखिरी दिन था। मुरली ने 18 विश्‍व रिकॉर्ड बनाए है।

भारत और श्रीलंका के बीच 18 से 22 जुलाई तक मैच खेला गया। इस मैच से पहले मुथैया मुरलीधरन के नाम 792 विकेट का रिकॉर्ड था । तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के बाद ये रिकॉर्ड 793 हो गया चौथे दिन भारत के 12 विकेट गिरे। क्‍योंकि टीम इंडिया फॉलोऑन खेल रही थी। इनमें से 5 विकेट मुरली के नाम रहे। चौथे दिन के अंत तक मुरली 799 विकेट के आंकड़े तक पहुंच गए। पांचवें दिन मुरलीधरन को जीत अपने नाम करने के लिए एक विकेट की जरूरत थी लेकिन तभी वीवीएस लक्ष्‍मण रनआउट हो गए। अनुमान लगाया जा रहा था कि मुरली 800 विकेट नहीं कर पाएंगे , लेकिन उन्‍होंने स्लिप में प्रज्ञान ओझा को कैच कराकर विकेट पूरे कर ही लिए।

मुरलीधरन के 18 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड:

1. टेस्‍ट क्रिकेट में 800 विकेट.

2. वनडे क्रिकेट में 534 विकेट.

3. नॉन विकेटकीपर फील्‍डर के साथ 77 कैच.

4. टेस्‍ट और वनडे 1334 विकेट.

5. टेस्‍ट क्रिकेट में 67 बार पारी में पांच या ज्‍यादा विकेट।

6. टेस्‍ट में 22 बार मैच में दस या ज्‍यादा विकेट.

7.सभी टेस्‍ट प्‍लेइंग नेशन के खिलाफ 50 से ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट।

8. टेस्‍ट क्रिकेट में 350, 400, 450, 500, 550, 600, 650, 700, 750 और 800 विकेट.

9. टेस्‍ट क्रिकेट में लगातार चार मैचों में दस या उससे ज्‍यादा विकेट.

10. टेस्‍ट प्‍लेइंग नेशन के खिलाफ मैच में दस या ज्‍यादा विकेट.

11. पांच देशों के खिलाफ टेस्‍ट पारी में सात विकेट.

12. 157 बल्‍लेबाजों को टेस्‍ट क्रिकेट में बोल्‍ड किया.

13. टेस्‍ट क्रिकेट में 41 शिकार स्‍टंपिंग .

14. टेस्‍ट क्रिकेट में नौ विकेट लेने का संयुक्‍त रिकॉर्ड.

15.तीन कैलेंडर ईयर में 75 से ज्‍यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज।

16.  18 मैन ऑफ द मैच टेस्‍ट में संयुक्‍त रिकॉर्ड.

17. 100 विकेट. सिंहलीज स्‍पोटर्स क्‍लब ग्राउंड कोलंबो में.

18. 31 कॉट एंड बोल्‍ड विकेट टेस्‍ट क्रिकेट में.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *