ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर रोजाना नई बातें सामने आ रही हैं। कोरोना के नए वैरिएंट का पहला लक्षण मरीज की आंखों से दिखना शुरू हो सकता है। नए वैरिएंट के संक्रमितों में खांसी ,डायरिया और आंखों से जुड़ी समस्याओं जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। जैसे :आंखों में गुलाबीपन या आंख के सफेद भाग और पलक की परत पर सूजन, आंखों में लालपन, जलन और दर्द,आंखों से धुंधला दिखाई देना, लाइट सेंसिटिविटी या आंख से पानी बहना।
35.8 फीसद हेल्दी लोगों की तुलना में 44 फीसद कोविड के मरीज आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हैं। इसमें आंख से पानी बहना और लाइट सेंसिटिविटी जैसे लक्षण सबसे ज्यादा कॉमन हैं।
BMJ Open Ophthalmology के मुताबिक, कोविड-19 के 83 मरीजों में से 17 प्रतिशत ने आंखों में जलन और 16 फीसद ने आंखों में दर्द महसूस किया। ‘किंग्स कॉलेज स्टडी ऑफ लॉन्ग कोविड‘ के अनुसार 15 प्रतिशत लोगों ने इंफेक्शन के एक महीने बाद कंजेक्टिवाइटिस या आंख में लालपन जैसे लक्षण की सूचना दी है।
कोविड वैरिएंट आंख से शरीर में दाखिल होता हैं।
आंख के लक्षणों का कैसे करें इलाज?
इसके लिए पानी गर्म करें और फिर उसे ठंडा हो जाने दें। इसके बाद किसी साफ कॉटन पैड को गीला करके सावधानी के साथ आंखों को पोंछें।
दिक्कत ज्यादा है तो डॉक्टर्स से संपर्क करना चाहिए। अगर सेल्फ आइसोलेशन में हैं तो ऑनलाइन भी डॉक्टर्स से सुझाव मांगा जा सकता है।