Tiku Weds Sheru

‘टीकू वेड्स शेरू’ का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू

Bollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट जल्द ही टीकू वेड्स शेरू फिल्म लेकर आ रही हैं जिसके जरिए एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आने वाले हैं जिसके प्री-प्रोडक्शन का काम कंगना रनोट ने अपनी टीम के साथ शुरू कर दिया है।

कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए टीकू वेड्स शेरू फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की है । फिल्म की शूटिंग नवम्बर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। शेयर की गई तस्वीर में कंगना रनोट, भाई अक्षित रनोट और मणिकर्णिका फिल्म की टीम नजर आ रही है।

नवाजुद्दीन निभाएंगे शेरू का रोल : ऑफिशियल अनाउंसमेंट के अनुसार नवाजुद्दीन शेरू की भूमिका में नजर आएंगे। प्रोडक्शन द्वारा लिखा गया था,’हमारी जनरेशन के बेस्‍ट एक्‍टर ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ की टीम को जॉइन किया है। हम अपने शेर को पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। जल्‍द ही ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग शुरू होगी।” कंगना रनोट ने भी नवाजुद्दीन की एक फोटो शेयर कर टीम में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, “टीम में आपका स्वागत है सर।”

Tiku Weds Sheruकंगना रनोट का प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही टीकू वेड्स शेरू, डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए तैयार की जा रही है, इस फिल्म के निर्देशक साई कबीर है। पहले कंगना इस फिल्म को इरफान खान के साथ करना चाहती थीं, हालांकि उनके निधन के बाद अब नवाजुद्दीन को फाइनल किया गया है।

कुछ और फिल्मे : नवाजुद्दीन ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नेहा शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए भी नजर आएंगे। उनकी फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ भी जल्द ही रिलीज होगी। कंगना ‘धाकड़’, ‘थलाइवी’, ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘इमरजेंसी’ फिल्मे बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *