हर साल की तरह इस साल भी संतपुरा में बाबा फतेह युवा क्लब की तरफ से टूर्नामेंट करवाया गया | यह सातवा सालाना टूर्नामेंट था | जिसमे नेशनल कबड्डी की 100 टीमों ने भाग लिया व 38 पंजाब स्टाइल कबड्डी टीमों ने भाग लिया | इसमें रस्साकशी का मुकाबला देखने लायक था | इस शुभ अवसर पर शबनम गोदारा ने पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया | 160 किलोवर्ग कबड्डी में संतपुरा व 55 किलोवर्ग कबड्डी में सिलवालाखुर्द विजेता रहा | शबनम जी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया | इस मौकेपर फतेह युवा क्लब प्रधान परमजीत सिंह, जसविंदर सिंह बांदर ( पूर्व सरपंच, नुकेरा ) , सूरजभान भोभिया, जगसीर सिंह संतपुरा, इक़बाल सिंह संतपुरा, सुखजीत सिंह प्रधान ग्राम सेवा समिति उपस्थित रहे |