राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री ने कहा की राजस्थान में हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों मे कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के निवासियों से भुमिहीन को भुखंड देने का वादा किया गया था।
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान की सभी पंचायत समितियो मे केम्प लगाकर पहले उन परिवारो को चिन्हित किया जाएगा जिनके पास रहने के लिए प्लाट या भूमि नही है उन्हे माहत्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरो के माध्यम से अधिकारियो द्धारा सूचीबद्ध किया जाएगा। फिर उन्हे वरीयता सुची के अनुसार भुमिहिनो को भुखंड दिये जाएगे। साथ ही इन शिविरो मे पंचायतो के द्धारा लाभार्थि का चयन हो जाने के बाद उन भुखंडो का पट्टा भी जारी किया जाएगा।
सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व मे राजस्थान की जनता से ये वादा किया गया था कि जिनके पास अपना मकान या भुखण्ड नही है उन परिवारो को कांग्रेस की सरकार बनने पर ये सभी सुविधाए कांग्रेस के द्धारा दी जाएगी। अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। इसी के तहत अपना वादा पुरा कर यहा के भुमीहीनो को भुखण्ड दिये जाएगे।
राजस्थान मे करीब उनकी संख्या 20 हजार है उन सभी 20 हजार परिवारो को कांग्रेस सरकार के द्धारा निशुल्क भुखण्ड दिये जाएगे।