व्हाट्सप्प ने दुनिया में अपने एक अलग पहचान बनाई है। यह सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जो अपने यूजर को टेक्स्ट मैसेज ,वॉइस कॉल ,विडियो चैट के साथ साथ E – Payment की सुविधा भी देता है।
व्हाट्सप्प की इन फैसिलिटीज़ को देखते हुए कुछ डेवेलपर्स ने मॉडेड WhatsApp ऐप तैयार किए है जो ओरिजिनल WhatsApp से ज्यादा फीचर्स देते हैं।
इस वजह से कई यूजर्स इन ऐप्स का यूज करते हैं। इसी तरह के मॉडेड ऐप WhatsApp Delta या GBWhatsApp Delta को Deltalabs Studio ने तैयार किया है।
गूगल प्ले स्टोर WhatsApp Delta या GBWhatsApp को डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता है। इन ऐप्स की APK फाइल को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।
उपयोगकर्ताओं को लुभाने के लिए कई वेबसाइट्स इस ऐप को हाई डाउनलोड काउंट और रेटिंग के साथ दिखाते हैं। GBWhatsApp Delta के APK फाइल को भी डाउनलोड के लिए थर्ड पार्टी साइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इसमें ऑटो रिप्लाई जैसे कई एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं।
इन ऐप्स को डाउनलोड करना यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ये यूजर्स के फोन में मैलवेयर भी इंस्टॉल करके यूजर्स के डेटा को चोरी कर सकता है।
WhatsApp कंपनी ने साफ कहा है यूजर्स इन ऐप्स को यूज करने के बाद अगर कुछ टाइम के लिए बैन होते हैं तो उन्हें ऑफिशियल ऐप में स्विच कर लेना चाहिए। यूजर अगर ऐसा नहीं करते हैं तो वो हमेशा के लिए बैन हो सकते हैं.