कड़ी मेहनत से खेतों में लहलहाती फसल को देखकर जहां किसान भविष्य के ताने बाने बन रहे थे, वहीँ रविवार को हुई भारी बारीश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। बारिश व तेज हवा से खेतों में गेहूं तथा जौ की फसल आड़ी गिर गयी, जिससे धरतीपुत्रों को भारी नुक्सान की आशंका है। बारिश के कारण राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश के कारण खेतों में कड़ी गेहूं की फसल आड़ी गिर गयी।
रविवार सुबह बूंदाबांदी व फिर रिमझिम बारिश का दौर दोपहर तक निरंतर जारी रहा। बारिश के कारण शरी कॉलोनियों के रास्तों में पानी भर जाने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जयपुर, अलवर में भारी बारिश हुई जिससे चना और सरसों की फसल का नुक्सान भी हुआ।